प्रतियोगी परीक्षा में पूछा सवाल, अनशन के दौरान हार्दिक पटेल को किस नेता ने की थी पानी पिलाने की पेशकश
अहमदाबाद : गुजरात में गांधीनगर नगर निकाय में लिपिक पदों (clerical posts) के लिए रविवार को आयोजित एक प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से संबंधित प्रश्न पूछा गया।
पटेल समुदाय के 25 वर्षीय नेता का 19 दिन लंबा अनशन बुधवार को समाप्त हुआ। हार्दिक ने गुजरात के किसानों के लिए कर्ज माफी और अपने समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करते हुये अनशन किया था। परीक्षा में पूछा गया सवाल उनके अनशन से संबंधित था। परीक्षा में पूछा गया बहुवैकल्पिक प्रश्न था, हाल ही में अनशन पर बैठे हार्दिक पटेल को किस नेता ने पानी पिलाने की पेशकश की? परीक्षार्थियों को इसके लिए चार विकल्प दिये गये थे : शरद यादव, शत्रुघ्न सिन्हा, लालू प्रसाद और विजय रुपाणी। सवाल का सही जवाब है- शरद यादव। वहीँ हार्दिक पटेल से जुड़ा सवाल परीक्षा में क्यों पूछा गया? यह पूछे जाने पर गांधीनगर के मेयर प्रवीनभाई पेटल ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। निकाय के निर्वाचित प्रतिनिधि परीक्षा प्रक्रिया के भाग नहीं होते। उन्होंने कहा कि जीटीयू ने परीक्षा पक्रिया आयोजित करने का काम आउससोर्स किया था।
सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें