फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी आज करेंगे डिजिटल इंडिया वीक की शुरूआत

modi_digitalनई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से डिजिटल इंडिया वीक की शुरूआत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री दिल्ली में देश और दुनिया के दिग्गजों उद्योगपतियों के साथ इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। डिजिटल इंडिया के जरिए भारत के हर गांव-शहर को इंटरनैट की सुविधा से जोड़ने की योजना है ताकि जिंदगी से जुड़ी सुविधाएं ऑनलाइन मिल सके। डिजिटल इंडिया वीक पर जहां एक ओर ई-हैल्थ, ई-एजुकेशन और डिजिटल लॉकर जैसी योजनाओं को लांच किया जाएगा। मोदी के साथ कार्यक्रम में मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, सायरस मिस्त्री, सुनील भारती मित्तल, अजीम प्रेमजी, कुमारमंगलम बिड़ला समेत कई बड़े उद्योगपति मौजूद होंगे। इसके अलावा कई ग्लोबल बिजनेस लीडर्स भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सरकार डिजिलट इंडिया अभियान के जरिए बड़े पैमाने पर भारत में निवेश लाने की कोशिश में है।

Related Articles

Back to top button