टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

4 दर्रों से गुजरने वाले विश्व के सबसे ऊंचे रूट दिल्ली से लेह पर बस सेवा हुई बंद

हिमाचल पथ परिवहन निगम ने दिल्ली से लेह के बीच चलने वाली बस सेवा को अगले साल के लिए बंद कर दिया है। 1043 किलोमीटर लंबे इस रूट पर खराब मौसम और बर्फबारी के चलते बस सेवा बंद कर दी गई है।4 दर्रों से गुजरने वाले विश्व के सबसे ऊंचे रूट पर बस सेवा बंद

अब यह सेवा केलांग तक ही संचालित होगी। वर्तमान में यह बस देश के उन सबसे दुर्गम इलाकों से होकर गुजरती है, जहां साल भर बसों का संचालन करना बेहद मुश्किल है।

दिल्ली से लेह तक के रोमांचक सफर में यह बस रोहतांग पास (13050 फीट), बारालाचा पास (16043 फीट) और तंगलांगला (17480 फीट) और लाचूंगला पास (16598 फीट) से गुजरती है।

विश्व के सबसे ऊंचे और देश के सबसे लंबे दिल्ली मनाली-लेह रूट पर एचआरटीसी की ये बस सेवा 200 फीट से लेकर 16500 फीट की ऊंचाई के क्षेत्रों को पार कर गंतव्य तक पहुंचती है।

Related Articles

Back to top button