फीचर्डराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने लांच की डिजीटल इंडिया वीक

digital indiaनई दिल्लीः डिजीटल इंडिया यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो सपना, जो साकार होने वाला है। डिजीटल क्रांति के जरिए पूरे देश के सशक्तिकरण का सपना अब अंतिम रूप ले चुका है। इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में इस भव्य कार्यक्रम की शुरूआत हुई है। डिजीटल इंडिया वीक पर ई-हैल्थ, ई-एजुकेशन और डिजीटल लॉकर जैसी योजनाओं को लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी उद्योगपतियों ने ‘डिजीटल इंडिया’ को सराहा और इसमें बड़े पैमाने पर निवेश की घोषणा की। मुकेश अंबानी के अलावा सत्य नडेला, साइरस मिस्त्री, अजीम प्रेमजी, सुनील मित्तल, गौतम अडानी जैसे 400 से भी ज्‍यादा टॉप इंडस्ट्रीयलिस्ट्स बुलाए गए। मोदी सरकार इस स्कीम के जरिए सभी ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ना चाहती है। इसके अलावा, ई-गर्वनैस को बढ़ावा देना और पूरे भारत को इंटरनैट से कनैक्ट करना इस मुहिम का मुख्य लक्ष्य है।

Related Articles

Back to top button