व्यापार

बड़ा खतरा: अगले पांच साल में खत्म हो जाएंगी इन 22 सेक्टर में नौकरियां

आपकी नौकरी पर बड़ा गहरा संकट मंडरा रहा है। भारत जैसे देश में करोड़ों लोग अपनी आजीविका इन्हीं नौकरियों के सहारे कर रहे हैं। ऐसे में अगर नौकरी पर किसी तरह का कोई संकट आए तो फिर चिंता की बात है। विश्व आर्थिक मंच (वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम) ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में कहा है कि मशीन और रोबोट 22 सेक्टर में नौकरियों को पूरी तरह से खत्म कर देंगे।बड़ा खतरा: अगले पांच साल में खत्म हो जाएंगी इन 22 सेक्टर में नौकरियां

इन सेक्टर्स पर बड़ा खतरा

डब्लूईएफ के अनुसार जिन सेक्टर्स की नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है वो ज्यादातर व्हाइट कॉलर श्रेणी में आती हैं। अभी इन सेक्टर में नौकरी करना काफी सम्मानजनक माना जाता है, लेकिन अगले पांच साल में रोबोट व ऑटोमेशन के चलते नौकरियां काफी कम हो जाएंगी। यह सेक्टर्स हैं…

  • डाटा एंट्री क्लर्क
  • अकाउंटिंग, बुककीपिंग व पे रोल क्लर्क
  • फैक्ट्री मजदूर
  • कस्टमर केयर सेक्टर
  • बिजनेस सर्विस व एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजर
  • अकाउंटेंट
  • जनरल ऑपरेशन मैनेजर
  • स्टॉक कीपिंग क्लर्क
  • डाक सेवा क्लर्क
  • वित्तीय समीक्षक
  • कैशियर व टिकट क्लर्क
  • मैकेनिक
  • टेलीमार्केटिंग
  • बिजली व टेलिकॉम रिपेयर सेवा
  • बैंक क्लर्क
  • कार, वैन और मोटरसाइकिल चालक
  • एजेंट व ब्रोकर
  • घर-घर सामान बेचने का काम
  • वकील
  • बीमा क्लर्क
  • वेंडर सर्विस

इन लोगों की नहीं जाएगी नौकरी

नौकरी क्षेत्र में काम करने वाले ऐसे लोगों की नौकरी नहीं जाएगी जिन्होंने अपने कार्य दक्षता को काफी अच्छे से सीख लिया है। नैसकॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष का कहना है कि नई टेक्नोलॉजी आने से लोगों के लिए नए रोजगार पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि डीप टेक्नोलॉजी से कम से कम 55 तरह की नए जॉब प्रोफाइल पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में नैसकॉम की पहली प्राथमिकता होगी कि फ्यूचर टेक्नोलॉजी के लिए देश के 40 लाख आईटी वर्कर्स को फिर से रि-स्किल किया जाए। नैसकॉम के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती भी होगी कि अगले चार-पांच साल में कम से कम 20 लाख लोगों को पहले रि-स्किल किया जाना है।

नौकरी में मदद करेंगे रोबोट और कंप्यूटर

नीति आयोग का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से नौकरियों का स्वरूप बदल जाएगा और रोजगार के नए मौके उपलब्ध होंगे। साथ ही उनकी मदद के लिए कंप्यूटर और रोबोट भी होंगे। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एल्गोरिदम के चलते देरी से निबटने वाले तुरंत किए जा सकेंगे। वहीं नैसकॉम भी आईटी वर्कर्स को फिर से रि-स्किल करने की बात कह रहा है।

Related Articles

Back to top button