नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के ऊर्जा मंत्री संत्येद्र जैन ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के बिजली कनेक्शन का उपयोग आधिकारिक कार्यों के लिए हुआ है। जैन के मुताबिक सांसदों के कनेक्शन्स की जांच होनी चाहिए कि कितने सांसद ऑफिस से संबंधित काम कर रहे हैं और कितनों के पास कमर्शल कनेक्शन हैं। जैन ने कहा कि आपको लगता है कि बिजली बिल बहुत ज्यादा है, लेकिन सीएम के घर जाकर देखिए वहां रोजाना कितने लोग आते हैं और कितने एसी लगे हैं। वह खुद बिना एसी वाले कमरे में रहते हैं। कल को आप कहेंगे कि हमारे ऑफिस का बिल बहुत ज्यादा है। एनडीएमसी क्षेत्र को देखिए जहां लगभग 400 सांसद रह रहे हैं और अपने घर से ऑफिस चला रहे हैं। उन्हें भी अपने मीटर्स को कमर्शल कनेक्शन्स में बदलवा लेने चाहिए। गौरतलब है कि केजरीवाल के घर का कनेक्शन घरेलू है और ऊर्जा क्षेत्र के अधिकारियों के मुताबिक उन्हें कमर्शल कनेक्शन लेना चाहिए। कमर्शल कनेक्शन का टैरिफ घरेलू कनेक्शन से लगभग दोगुना है। सूत्रों के मुताबिक टाटा पॉवर अरविंद केजरीवाल को कनेक्शन के संबंध में नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है।