प्रेगनेंट होना है तो कंपनी से लेनी होगी परमिशन
नई दिल्ली: चीन की एक कंपनी ने एक अनोखा फरमान जारी किया है, इसके तहत अगर उसकी कोई महिला कर्मचारी बिना कंपनी के अनुमति के गर्भ धारण करती है तो उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। यानी महिला कर्मचारियों को प्रेग्नेंट होने से पहले कंपनी से इस बाबत अनुमति लेनी होगी। सिटी ऑफ जिआजोऊ के शानयांग क्रेडिट कूपरेटिव का कहना है कि अगर कोई महिला गर्भवती होना चाहती है तो उन्हें इसके लिए एप्लीकेशन देनी होगी। अगर महिला बिना बताए प्रेग्नेंट हो जाती है तो उसे 1000 युआन फाइन भरना होगा। हेनान प्रांत में स्थित इस बैंक का यह भी कहना है कि महिला तब तक गर्भवती नहीं हो सकती जब तक कि उसे गर्भवती होने की अनुमति न दे दी जाए। इसके लिए भी एक कंडीशन यह है कि वो महिला शादीशुदा हो और कंपनी में पिछले एक साल से काम कर रही हो।
इन सबके ऊपर ये भी है कि अगर इस वजह से महिला का काम प्रभावित होता है तो उसे न तो प्रमोशन दिया जाएगा और न ही साल के अंत में मिलने वाला बोनस। हालांकि इस बात का पता नहीं चल सका है कि इस बैंक में कितने कर्मचारी हैं लेकिन अप्रैल में निकाले गए एक विज्ञापन में 10 नए कर्मचरियों को रखने की बात कही गई थी। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस कंपनी ने फीमेल कर्मचारियों के लिए एक प्रेग्नेंसी रोटा भी निकाला है। कंपवी द्वारा जारी इस फरमान की चीन मीडिया घोर निंदा कर रहा है।