वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 16 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने की उम्मीद है। इससे पहले उनकी यात्रा 28 जून को निर्धारित थी लेकिन भारी वर्षा के चलते उसे रद्द कर दिया गया था। केन्द्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने बताया ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी के 16 जनवरी को वाराणसी का दौरा करने की उम्मीद है। ’’ शर्मा जन शिकायतें सुनने के लिए प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एक ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करेंगे और समन्वित विद्युत विकास योजना की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री एक रिंग रोड परियोजना की आधारशिला रखेंगे, एक सड़क को चार लेन का करने को स्वीकृति देंगे तथा यहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे । अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रोटोकाल) कार्यालय के एक अधिकारी ने भी बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि प्रधानमंत्री 16 जुलाई को वाराणसी का दौरा कर सकते हैं ।