झांसी: शनिवार को यूपी के महोबा में एक बछड़े की हत्या के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैलने का मामला सामने आया है। महोबा के कुलपहाड़ में शनिवार को एक गाय के बछड़े की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साए हिंदूवादी संगठनों ने बाजार बंद कराने की कोशिश की। इनमें कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता भी शामिल थे। व्यापारियों द्वारा बाजार बंद का विरोध करने पर भीड़ ने 10 दुकानों को आग लगा दी। ये सभी दुकानें मुसलमानों की थी। एक बार फिर पुलिस प्रशासन की पोल खुल गई। पुलिस की मौजूदगी में भीड़ ने सभी दूकानों को आग के हवाले कर दिया और पुलिस सिर्फ तमाशा देखती रहे। इलाके में फैले तनाव के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं।