बड़ी खुशखबरीः सिर्फ एक कार्ड से पूरे देश में बस, मेट्रो और ऑटो किसे से भी कर सकेंगे यात्रा
इस कार्ड की मदद से लोग कहीं भी बिना किसी परेशानी के सफर कर सकेंगे। केंद्र सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) मिलकर एक परियोजना पर काम रहे हैं।
दिसंबर तक होगा शुरू
इस तरह का कार्ड पूरे देश में दिसंबर तक शुरू होने की उम्मीद है। परियोजना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, एनपीसीआई देश के सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों से बातचीत कर रहा है। इस कार्ड से लोग टिकट खरीदने के साथ ही भुगतान भी कर सकेंगे।
डेबिट-क्रेडिट कार्ड की तरह करेगा काम
यह मोबिलिटी कार्ड बिलुकल एक डेबिट-क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा। इस कार्ड के लिए सभी प्रकार के वाहनों में प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन लगाने पर भी विचार किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को सफर के दौरान केवल इसे स्वाइप करना होगा।
जिन वाहनों में इसको लगाया जाएगा उनमें ऑटो रिक्शा, कैब व सिटी बस शामिल हैं। रेलवे व राज्य परिवहन की बसों में भी इस कार्ड के जरिए यात्रा की जा सकेगी। हालांकि यह सभी राज्यों और रेल मंत्रालय से बात करने के बाद लागू किया जाएगा।
दिल्ली में शुरू हुई सेवा