यूनान ने जनमत संग्रह में कर्जदाताओं की शर्तें ठुकराईं
एथेंस : यूनान ने रविवार को हुए जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ और आईएमएफ की ओर से कर्ज के बदले रखी गई खर्चों में कटौती की कड़ी शर्तों को ठुकरा दिया है। यूनान के गृह मंत्रालय के लिए सर्वे कराने वाली सिंग्युलर लॉजिक ने कहा है कि 61 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने कर्जदाताओं के प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया है। करीब 39 फीसदी ने इसके पक्ष में मतदान किया है। जनमत संग्रह के परिणामों को सरकारी खर्चों में कटौती की धुर विरोधी पार्टी सिरिजा और उसके प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है। यूरोपीय देशों के दबाव को दरकिनार कर और सत्ता दांव में लगाते हुए सिप्रास ने कर्जदाताओं की मांगों को खारिज करने की अपील जनता से की थी। यूनान की 1.1 करोड़ आबादी में 85 लाख वोट डाल सकते हैं। करीब बीस फीसदी वोटों की गिनती के बाद यूनान के गृह मंत्रालय ने यह आधिकारिक ऐलान किया है। इससे पहले सिप्रास ने उत्तरी एथेंस में रविवार को वोट डाला। वोट डालने के बाद यूनान के पीएम ने कहा कि कोई भी जनता की इच्छा को नजरअंदाज नहीं कर सकता, कोई भी यूनानी जनता से उसका भविष्य तय करने का हक नहीं छीन सकता।