अमरीका में पंजाबी ज्ञान ले रहे हैं अमरीकी!
वाशिंगटनः अमरीका में अमरीकी गुरू पंजाब व पंजाबियत का ज्ञान ज्ञान बटोर रहे हैं। अमरीका में पल-बढ़ रही पंजाबयिों की नई पीढ़ी को समझने वे उसका समाधान पंजाबी सभ्यता, संस्कृति व मां बोली पंजाबी से करने के लिए ये खुद यह सब कुछ सीख रहे हैं। गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी ने इस बात का बीड़ा अपने सिर उठाया है कि विदेश में पंजाबी बच्चों को उनके शिक्षक सही ढंग से पढ़ा सकें, समझ सकें और साथ ही साथ पंजाबयित को वे खुद भी महसूस कर सकें। अमरीका में पढऩे वाले पंजाबी बच्चे अमरीका के सर्वश्रेष्ठ नागरिक के साथ-साथ अपनी मां बोली, पंजाबी सभ्याचार व सिख धर्म के ज्ञान भी प्राप्त करे इसके लिए न्यूयार्क में स्थित अमरीकी पब्लिक स्कूलों के अध्यापकों को पारंगत करने के लिए फुल ब्राइट फाउंडेशन, संत जॉन यूनिवर्सिटी क्वींस, न्यूयॉर्क ने जी.एन.डी.यू. के साथ संयुक्त रूप से प्रयास शुरू कर दिए हैं।