शिखर धवन (114) और रोहित शर्मा (111*, 119 गेंदें, 7 चौके और 4 छक्के) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने रविवार को पाकिस्तान को हराकर एशिया कप के फाइनल में जगह पक्की की।
दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान द्वारा दिए गए 238 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने एक विकेट गंवाकर 39.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।
पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में टीम इंडिया की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है। टीम इंडिया से मिली इस करारी हार के बाद पाक कप्तान सरफराज अहमद ने कहा, ‘भारत के ओपनर बल्लेबाजों के कैच छोड़ना पाकिस्तान को काफी भारी पड़ा।’
‘इसके अलावा हम बल्लेबाजी में 20-25 रन और बनाते तो मैदान पर गेंदबाजी का स्तर कुछ और ही होता।’ गौरतलब है कि मैच के छठे ओवर पाक खिलाड़ी इमाम उल हक ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा का कैच छोड़ा था।’
पाक कप्तान ने कहा, ‘दुबई के इस मैदान पर शुरुआत में बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। दोपहर को पिच पर दरारें बहुत ज्यादा थीं, इसलिए बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।’
‘पाकिस्तान को शुरुआती झटके लगने के बाद मैंने शोएब मलिक के साथ स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद कोई बल्लेबाज टिक कर भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका। अब हमें हर हालत में बांग्लादेश के खिलाफ अगला मैच जीतकर फाइनल में
जगह बनानी होगी।’
वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘टीम इंडिया की इस जीत का मुख्य श्रेय गेंदबाजों को जाता है, जिन्होंने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जमने का कोई मौका नहीं दिया। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव समेत रविंद्र जडेजा सभी ने गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया।’
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ‘मैच से शिखर धवन और मेरे बीच कोई खास बातचीत नहीं हुई थी। हमें कई मैचों में एक साथ बल्लेबाजी का आगाज किया है, तो हमें अपनी रणनीति पहले से ही पता होती।’
‘पूरी दुनिया पाकिस्तान के तूफानी बॉलिंग अटैक से वाकिफ है। मैंने और शिखर ने पाकिस्तान के खिलाफ दोनों ही मैचों में सही रणनीति के साथ बल्लेबाजी की है।’