मुंबई : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने महाराष्ट्र की दो नदियों में प्रदूषण का जिम्मेदार मानते हुए चार संस्थाओं पर 100 करोड़ का अर्थदंड लगाया है। इस ऐतिहासिक फैसले से उल्हास एवं वाल्धुनी नदियों के पुनरोद्धार की संभावना जगी है। शनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने महाराष्ट्र प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, महाराष्ट्र इंडस्ट्रीयल डेवलप्मेंट कोर्पोरेशन और डोम्बिली एवं अंबरनाथ के ट्रीटमेंट प्लांट के ऊपर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ताकि इन पैसे से इन दो नदियों की हालत को सुधारा जा सके।