अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

पाकिस्तान की धमकी, हमारे पास हैं न्यूक्लियर बम…

pak defence ministerइस्लामाबाद : ब्रिक्स समिट में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाक पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात से पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उसने भारत के खिलाफ पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा है कि देश की सुरक्षा के लिए परमाणु अस्त्र (न्यूक्लियर वेपन) भी हैं, जिनका उपयोग देश के लिए संकट की स्थिति में किया जा सकता है। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ का आरोप है कि भारत बलूचिस्तान की शांति को भंग करने वाले तत्वों की मदद कर रहा है। वह भारत की भूमिका के मसले को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना शत्रु के मंसूबो को विफल कर देने में सक्षम है।
यह कोई पहला अवसर नही है जब आसिफ ने बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने में भारत का नाम लिया है। पिछले महीने भी उन्होंने कहा था कि उनके देश के पास ऐसे सबूत हैं जिनसे साबित होता है कि भारत की खुफिया एजेन्सी ‘रा’ बलूचिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है। न्होंने आरोप लगाया था कि खैबर पख्तूनवा में सेना का जर्व-ए-अज्ब अभियान शुरू होने के बाद से ‘रा’ ने इस देश के कई जगहों पर अशांति पैदा करने की कोशिश की है। भारत ने सीमा पर भी गड़बड़ी पैदा की ताकि आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई से पाकिस्तान का ध्यान हट सके। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का यह वक्तव्य ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान यह आरोप भी लगा रहा कि भारत उसके यहां के आतंकवादियों को धन दे रहा है।

Related Articles

Back to top button