अपराधफीचर्डराष्ट्रीय

फेसबुक देखने से रोकने पर किशोरी ने खुदकुशी की

fhaपरभानी (महाराष्ट्र)  24 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिभावकों द्वारा मोबाइल और फेसबुक का इस्तेमाल करने से रोकने पर एक किशोरी छात्रा ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।बुधवार की रात अपने परिजनों से कंप्यूटर पर फेसबुक का इस्तेमाल करने पर हुए विवाद के बाद 17 वर्षीय एश्वर्या एस. दहीवाल ने आत्महत्या कर ली।परभानी के नानलपेठ पुलिस थाने के जांच अधिकारी जी. एच. लेम्गुडे के अनुसार  एश्वर्या के अभिभावकों ने उसे कई बार फेसबुक का इस्तेमाल करने एवं मोबाइल फोन पर चैटिंग करने से रोका था।लेम्गुडे ने आईएएनएस को बताया  ‘‘अमूमन सभी अभिभावकों की भांति उनकी इच्छा लड़की को गलत रास्ते पर जाने से रोकना भर था। वे अपनी बेटी को पढ़ाई में मन लगाने और फेसबुक तथा मोबाइल पर बहुत देर तक चैट करने से बचने के लिए कहते रहते थे।’’बुधवार की रात लेकिन अपने माता-पिता से इसी बात पर झगड़ा करने के बाद एश्वर्या अपने कमरे में गई और खुद को फांसी लगाने से पहले एक चिट्ठी भी लिखी।खुदकुशी से पूर्व लिखी चिट्ठी के अनुसार  ‘‘क्या फेसबुक इतना बुरा है? मैं ऐसे घर में नहीं रह सकती जहां फेसबुक इस्तेमाल करने पर इतनी पाबंदी हो।’’

Related Articles

Back to top button