लखनऊ

आर्यकुल काॅलेज : फेशर्स पार्टी में स्टूडेंन्टस ने बिखेरे जलवे

लखनऊ : मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू… जैसे गीतों पर पूरा कॉलेज झूम उठा। मौका था, बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज के फ्रेशर्स पार्टी का। इस दौरान रैम्प पर फैशन का जलवा तो दिखा ही साथ ही ठुमको ने गेस्ट्स और शिक्षक को झूमने पर मजबूर कर दिया।


आर्यकुल कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के चेयरमैन कृष्ण गोपाल सिंह, निदेशक सशक्त सिंह, प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र तिवारी एवं विभागाध्यक्ष अंकिता अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम की शुरूआत क्लासिकल डांस से हुई। इसके पश्चात कोई मूव्स से सबको हैरान कर रहा था तो कोई अपने गीत से सबको झूमा रहा था। यही नहीं रैम्पवॉक में एक से बढ़के एक जलवे देखने को मिले। इसके बाद ‘मैश-अप डयूट’ समेत तामम तरह के डांस के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपना टैलेंट दिखाया। पूरे प्रोग्राम में जहां सबके चेहरे पर खुशी थी तो कई आंखें नम भी थी, क्योंकि डीएलड अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की विदाई भी थी। किसी के आने की खुशी तो किसी के जाने गम। समस्त शिक्षकों ने जाने वाले विद्यार्थियों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इसके बाद सबके टैलेंट के आधार पर मिस और मिस्टर फ्रेशर के साथ ही मिस और मिस्टर फेयरवेल का चुनाव ही हुआ। जिसमें मिस्टर फ्रेशर सलमान खान, मिस फ्रेशर सैफाली श्रीवास्तव, मिस एलिगेंट सौम्या चैरसिया, एवं मिस्टर एलिगेंट अभिषेक रहे। दूसरी तरफ समीक्षा सिंह मिस फेयरवेल एवं अमन यादव ने मिस्टर फेयरवेल का खिताब हासिल किया। प्रोग्राम के अंत में कॉलेज के डायरेक्टर सशक्त सिंह ने बच्चों के भविष्य के लिए कामना की और सभी को प्रोग्राम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर समस्त आर्यकुल परिवार उपस्थित रहा।

Related Articles

Back to top button