अगर आप भी हैं शादीशुदा तो खुलवाएं ये वाला बैंक अकाउंट, सरकार से सीधे मिलेंगे 50 लाख रुपए
जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है तब से लोगो के हित में कई सारी स्कीम चलायी गयी है जिसमे बच्चो ,बुजुर्गों ,शादीशुदा ,हर आयु वर्ग के लिए कुछ न कुछ सेविंग स्कीम बनी है जिसके बारे में हमे ज्यादा जानकारी नहीं रहती और हम उसका फायदा नहीं उठा पाते |आज हम आपको शादी शुदा महिलाओं के लिए एक बहुत ही अच्छी सेविंग स्कीम बताने जा रहे है जिसे जानकर आप बिह ख़ुशी से उछल पड़ेंगे क्योंकि इस स्कीम के तहत आप बहुत ही कम समय में लखपति बन सकते है वो भी बिना किसी धोखाधडी के |तो आइये जानते है क्या है वो स्कीम |
अधिकतर घरो में महिलाये हाउसवाइफ होती है बहुत काम महिलाये ऐसी होती है जो नौकरी पेशा से ताल्लुक रखती है. लेकिन आपकी पत्नी हाउसवाइफ हो या फिर वह नौकरी पेशा से तककुल रखती हो आप दोनों ही स्थिति में अपनी पत्नी के नाम से PPF (पब्लिक प्राविडेंट फंड ) अकाउंट खुलवा सकते हैं.यदि आपका निवेश करने का मन बन बन रहा है तो आपके लिए यह सही विकल्प साबित हो सकता है. कई व्यक्तियों को इसकी जानकारी न होने के बावजूद भी लोगो में जागरूकता का संचार हुआ है. आप अपनी पत्नी के पीपीएफ अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते है.
पीपीएफ का नाम आते ही लोगों का ध्यान ऑफिस वाले पीएफ अकाउंट की तरफ चला जाता है जिसमें आपकी सैलरी से कुछ पैसा काटकर आपके ही एक खाते में जमा करा दिया जाता है। लेकिन यह जान ले कि आपके ऑफिस वाले पीएफ अकाउंट के अलावा भी एक पीपीएफ खाता होता है जो आपको आयकर में छूट, रिटायमेंट की बेहतरीन प्लानिंग और बचत के शानदार विकल्प मुहैया कराता है।
पीपीएफ के लाभ
एक सार्वजनिक भविष्य निधि योजना में निवेश करके, आप निम्नलिखित लाभों का आनंद ले सकेंगे-
1. भारत सरकार पीपीएफ योजनाओं का समर्थन करती है, इसलिए यह एक पूरी तरह से सुरक्षित उद्यम है। इसके अलावा, पीपीएफ 5 साल की लॉक-इन अवधि के साथ आता है। इसलिए वापसी में वृद्धि हुई है और साथ ही सुरक्षित भी है।
2. एक पीपीएफ खाता धारा 80 सी के तहत कर कटौती के लिए पात्र है। ब्याज और परिपक्व राशि दोनों कर मुक्त हैं।
3. पीपीएफ की न्यूनतम निवेश राशि 500 रुपये है, जो इसे कम आय वाले लोगों की पहुंच में रखती है।
4.पीपीएफ आपको शुरुआत से ही ऋण सुविधाओं का आनंद लेने की अनुमति देता है। पांच साल बाद समयपूर्व वापसी की अनुमति है।
5.पीपीएफ योजना की 15 साल की परिपक्वता अवधि के बाद, यदि निवेशक चाहें तो निवेशक पांच साल तक खाता जारी रखना चुन सकता है।
PPF interest rate हर तिमाही भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है। वर्तमान में (फरवरी 2018) ब्याज दर 7.6% प्रति वर्ष है।पीपीएफ अकाउंट के ब्याज को महीने के 5वें दिन और अंतिम दिन के बीच न्यूनतम शेष राशि पर जोड़ा जाता है। लेकिन ब्याज वित्तीय वर्ष के अंत में PPF account में दिया जाता है।ध्यान दें यह मासिक चक्रवृद्धि ब्याज नहीं है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड पीपीएफ खाते में जमा धनराशि को 7वें साल से निकाल सकते हैं। इसका अर्थ हुआ कि जिस साल आपने खाता खोला उसके अंत से 5 साल पूरे होने के बाद निश्चित राशि निकाल सकते हैं
पीपीएफ खाता कैसे खोलें?
पीपीएफ खाता ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों खोला जा सकता है। एक पीपीएफ खाता ऑफ़लाइन खोलने के लिए, आपको या तो डाकघर या बैंक से संपर्क करना होगा। अब याद रखें, प्रत्येक बैंक में पीपीएफ सुविधा उपलब्ध नहीं है लेकिन केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक इत्यादि जैसे नामित कुछ हैं।
इस योजना के तहत यदि आप इतना फंड प्रतिवर्ष अपनी पत्नी के पीपीएफ अकाउंट में जमा करवाते है तो 15 साल बाद मैच्योर होने पर करीब 50 लाख रुपए का फंड आपको प्राप्त होगा. पीपीएफ अकाउंट पर प्रतिवर्ष 7.8 प्रतिशत रिटर्न मिलता है. यदि आप PPF अकाउंट में सालाना 15 साल तक 1.5 लाख रुपए जमा करवाते है तो इंटरेस्ट के अनुसार आपका कुल फंड 43 लाख रुपए के करीब हो जाएगा.