अन्तर्राष्ट्रीय

OMG: 35 साल के इस शख्स ने बनाया दुनिया का सबसे कीमती स्टार्टअप

स्टार्टअप यानी अपने खुद के व्यवसाय को शुरू करने के चलन ने व्यवसाय के तरीकों से लेकर जीवन शैली तक को बदल दिया है। स्टार्टअप को लेकर लोगों, खासकर युवाओं की बढ़ती रुचि ने व्यवसाय जगत को कई नए आयाम दिए हैं। हालांकि, हर स्टार्टअप सफल नहीं हो सकता। लेकिन, यहां हम बात कर रहे हैं 35 साल के एक ऐसे शख्स की जिसका स्टार्टअप दुनिया की सबसे कीमती कंपनी बनने की ओर है। OMG: 35 साल के इस शख्स ने बनाया दुनिया का सबसे कीमती स्टार्टअप

झांग यिमिंग ने छह साल पहले जब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से युक्त समाचार एप बनाने का विचार किया तो इसके सफल होने पर निवेशकर्ता विश्वास नहीं कर रहे थे। तब सवाल उठ रहे थे कि 29 साल का सॉफ्टवेयर इंजीनियर बड़े-बड़े न्यूज पोर्टल्स से आगे कैसे निकलेगा और लाभ कैसे कमाएगा जहां गूगल जैसी कंपनी भी सफल नहीं हो सकी।  लेकिन, झांक ने सबको गलत साबित किया। आज झांग की कंपनी बाइटडांस लिमिटेड 75 बिलियन डॉलर की कंपनी बनने की राह पर है।

2017 में झांग ने एर इंटरव्यू में कहा था, ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम न्यूज बिजनेस नहीं हैं। हम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह हैं।’ झांग ने कहा था, ‘हम किसी रिपोर्टर या एडिटर को नौकरी नहीं देते। उत्पाद या तकनीक में हम किसी अमेरिकी कंपनी की नकल नहीं कर रहे हैं।’

झांग की सफलता में सबसे अहम बात यह रही कि उन्होंने चीन में इंटरनेट की दुनिया की दो सबसे बड़ी कंपनियों अलीबाबा ग्रुप और टेंसेंट से कोई आर्थिक सहायता लिए बिना यह मुकाम पाया है। यह पहला स्टार्टअप है जो उन कमजोर समूहों से निकला है जिन्होंने इन दो कंपनियों से धन या सुरक्षा नहीं ली।

बाइटडांस के इस मुकाम पर पहुंचने के पीछे बेहतर अधिग्रहण और योजनाओं का विस्तार बेहद अहम रहा। इन्हीं कारणों से यह कंपनी चीन से बाहर भी अपना प्रभुत्व बनाने में सफल रही। सफल एप्लीकेशन्स की एक श्रंखला लांच कर इस कंपनी ने करोड़ों की संख्या में अपने यूजर तैयार किए। आज यह कंपनी तीन के सबसे बड़े इंटरनेट ऑपरेटरों के लिए खतरा बन चुकी है।

Related Articles

Back to top button