अद्धयात्म

29 सितम्बर-आज इन चार राशियों की होगी बल्ले बल्ले, और ये लोग होंगे परेशान

इस बात से तो आप सभी अवगत ही होगें कि ज्‍योतिष शास्‍त्र का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्‍व माना गया है ज्‍योतिष की माने तो ग्रहों के प्रभाव हमारे जीवन में हमेशा ही रहते है, हर दिन बदलते हुये ग्रहों की चाल से कभी दिन अच्छा तो कभी खराब रहता है इसी क्रम में इस बार शनिवार के दिन न्‍याय के देवता शनि भगवान स्‍वयं कुछ राशियो पर महरबान हो रहे है, जिस वजह से आज (दिनांक 29 सितम्‍बर 2018)  का राशिफल कुछ इस प्रकार से है…
29 सितम्बर-आज इन चार राशियों की होगी बल्ले बल्ले, और ये लोग होंगे परेशान

मेष (Aries) आज दिन का प्रारंभ आनंदप्रद रहेगा, विचारों में उग्रता और अधिकारत्व की भावनाएँ मन में रहेंगी, हितशत्रुओं से सावधान रहिएगा, नए कार्य को प्रारंभ आज न किजीएगा, आर्थिक लाभ की और प्रवास की संभावना है, परंतु मध्याहन के बाद संध्या के समय अनर्थ न हो जाए इसलिए आपकी वाणी पर संयम रखना आवश्यक होगा।

वृषभ (Taurus) आज बौद्धिक कार्यों को करने के लिए तथा जनसंपर्क बनाए रखने के लिए और लोगों के साथ घुले-मिले रहने के लिए दिन अच्छा है ऐसा गणेशजी कहते हैं, छोटे प्रवास की संभावना है, वैचारिक स्तर पर आवेग को अंकुश में रखने की गणेशजी सलाह देते हैं, पारिवारिक जीवन में आनंद छाया हुआ रहेगा, धन-सम्बंधित आयोजन करने के लिए समय शुभ है, मध्याहन तथा संध्याकाल के बाद आप मित्रों तथा सम्बंधियों के साथ प्रवास का आयोजन कर पाएँगे।

मिथुन (Gemini) आज शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य के लिए संभलकर चलने की सलाह हैं, अधिक श्रम के बाद कार्य में सफलता मिले तो निराश न होइएगा, शरीर में स्फूर्ति का संचार होगा, आर्थिक लाभ के लिए समय अनुकूल रहेगा, व्यावसायिक आयोजन अच्छी तरह से कर पाएंगे, अन्य समय आनंदपूर्वक बिता पाएंगे, प्रवास-पर्यटन को आज हो सके तो टाल दीजिएगा, मध्याहन के बाद समय आपके अनुकूल होने का अनुभव होगा।

कर्क (Cancer) आज आप कुछ अधिक संवेदनशील रहेंगे, आपकी भावना को भी ठेस पहुँच सकती है, वाहन चलाते समय ध्यान रखिएगा, परिवार जनों के साथ परस्पर मनमुटाव ना बढे़ इसका ध्यान रखिएगा, कार्य सफलता के लिए आज अधिक परिश्रम करना होगा, आपत्तिकर विचार, व्यवहार और आयोजन से दूर रहिएगा, किसी भी कार्य में शीध्र निर्णय लीजिएगा।

सिंह (Leo) आवश्यक कार्यों के निर्णय न लेने के लिए सलाह हैं, नए कार्य का प्रारंभ करने के लिए आज दिन के प्रारंभ का समय बहुत अनुकुल है, विद्यार्थियों के लिए दिन मध्यम है, माता के स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी, आपकी भावना को ठेस भी पहुंच सकती है, परंतु मन को स्वस्थ रखने का प्रयास कीजिएगा, परंतु मध्याहन के बाद आपकी मानसिक व्यग्रता में वृद्धि होगी, संपत्ति विषयक दस्तावेज करने के लिए समय अनुकूल नहीं है।

कन्या (Virgo) आज का दिन आपके स्वार्थी व्यवहार को तिलांजलि देकर अन्यों के विषय में विचार अवश्‍य करें, घर, आपमें आज कुछ सुधार होगा, आप नए कार्य करने के लिए उत्साहित होंगे तथा कार्य का प्रारंभ भी कर सकेंगे, परंतु द्विधापूर्ण मानसिकता हो तो निर्णय न लीजिएगा, आवश्यक कारणों से छोटा प्रवास हो सकता है, कुटुंब तथा व्यावसायिक क्षेत्र में समाधानकारी व्यवहार अपनाने से वातावरण आपके पक्ष में रह सकता है, वाणी पर संयम रखने से आप विवाद तथा मनदुःख को टाल सकेंगे।

तुला (Libra)  आज दिन के प्रारंभ में नए कार्य का आरंभ करने के लिए आप उत्साहित रहेंगे ऐसा गणेशजी कहते हैं, शरीर और मन की स्वस्थता भी आपके इस उत्साह को दुगुना कर देगी, धन संबंधी विषयों पर लेन-देन में भी ध्यान रखिएगा, मन की उदासीनता आपके भीतर नकारात्मक भावों को उत्पन्न न करे इसका ध्यान रखिएगा, स्नेही मित्रों तथा स्वजनों के साथ स्नेहमिलन के समारोह में जाना हो सकता है, परंतु मध्याहन के बाद किसी कारणवश आपका स्वास्थ्य नरम रहेगा, खान-पान में ध्यान रखिएगा।

वृश्चिक (Scorpio) आज घर के सदस्यों के साथ आप आवश्यक चर्चा-विचारणा करेंगे, घर की साज-सजावट में और अन्य विषयों में परिवर्तन करने के लिए आपकी रुचि बढेगी, नई मित्रता से चित्त प्रसन्न रहेगा, आकस्मिक धन लाभ की संभावना है, माता के साथ सम्बंध अच्छे रहेंगे कार्यालय में उच्च अधिकारियों के साथ सम्बंध में सुधार आएगा, मध्याहन के बाद सामाजिक कार्यों में आप अधिक रुचि लेंगे, मित्रवर्ग से लाभ होगा।

धनु (Sagittarius) आज पारिवारिक और व्यावसायिक क्षेत्र में आपका दिन बहुत अच्छी तरह से बीतेगा, परंतु मध्याहन के बाद आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा, मित्रों के साथ भेंट होने से आनंद होगा, उनके साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी होगा, सामाजिक कार्यों में आप अपना योगदान देंगे, दोनों स्थलों पर आवश्यक विषयों के संबंध में चर्चा के बाद निर्णायक स्थिति का निर्माण हो सकता है, कार्यभार बढ़ने से स्वास्थ्य में कुछ ढीलापन आएगा।

मकर (Capricorn) आज आपका व्यवहार न्यायपूर्ण रहेगा, निर्धारित किए गए कार्य को करने की प्रेरणा मिलेगी, परंतु प्रयास करने पर ऐसा अनुभव होगा कि जितने भी प्रयत्न आप कर रहे हैं वह उल्टी दिशा में जा रहे हैं, घर की साज-सजावट में रुचि लेकर कुछ परिवर्तन करने की इच्छा होगी, स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है, क्रोध की मात्रा भी अधिक रहेगी, परंतु मध्याहन के बाद शारीरिक स्फूर्ति तथा मानसिक निश्चितता के कारण अपने आपको प्रफुल्लित पाएँगे।

कुंभ (Aquarius) आज दिन के प्रारंभ में शारीरिक और मानसिकरुप से अस्वस्थता और व्यग्रता का अनुभव होगा,क्रोध की मात्रा अधिक रहने से किसी के साथ मनमुटाव होगा,व्यापार के स्थल पर उच्च अधिकारियों के साथ आवश्यक चर्चा होगी,परिवारजनों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर विचार करेंगे,परंतु मध्याहन के बाद आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार होगा।

मीन (Pisces) आज नूतन कार्य और प्रवास न करने की सलाह हैं, प्रेम और धिक्कार की राग-द्वेष जैसी भावनाओं को छोड़कर समतापूर्वक व्यवहार करने का आज दिन है, क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी,जिससे आपका कार्य बिगडे़ नहीं इसका ध्यान रखिएगा,व्यवसायिक स्थल पर किसी का दिल ना दुःखे इसका ध्यान रखिएगा,धार्मिक प्रसंग में उपस्थित रह सकेंगे, आध्यात्मिक क्षेत्र में सिद्धियाँ प्राप्त होने का योग है,परंतु स्वास्थ्य में शिथिलता और व्यग्रता का अनुभव होगा।

Related Articles

Back to top button