नई दिल्ली: अब नया गैस कनैक्शन लेने के लिए आपको बार-बार गैस एजैंसी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। 7 दिन में आपको गैस कनैक्शन की सुविधा उपलब्ध होगी। सितंबर के अंत तक देश भर में ऑनलाइन गैस कनैक्शन देने की योजना लांच होगी पैट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि 1 मई से दिल्ली में इसके लिए पायलट प्रोजैक्ट लांच किया गया था जिसमें 10,000 लोगों ने गैस कनैक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। सूत्रों ने बताया कि इस महीने के अंत तक लगभग 20 राज्यों में इस सुविधा की टेस्टिंग शुरू कर दी जाएगी। वहीं, सितंबर अंत तक 7 दिन में ऑनलाइन गैस कनैक्शन देने की योजना को लांच कर दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि इस पूरी कवायद का मकसद है कि एल.पी.जी. डिस्ट्रीब्यूटर्स की मनमानी को रोका जा सके। ऐसे मिलेगा 7 दिनों में गैस कनैक्शन
Back to top button