ज्यादा पसीना
एक रिसर्च में पाया गया है कि उन लोगों को मच्छर ज्यादा काटते हैं जिन्हें ज्यादा पसीना आता है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि मच्छरों को पसीना बेहद अट्रैक्ट करता है। उसमें नमी, बदबू, और गर्मी जैसी सारी चीजें एक साथ मौजूद होती हैं। इसलिए जैसे ही शरीर में ज्यादा नमी या पसीना आने लगे तो मच्छर आसपास मंडराने लगते हैं।
बॉडी टेम्परेचर
लोवा स्टेट यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ एंटोमोलॉजी में हुई एक रिसर्च के अनुसार मच्छर व्यक्ति को उसकी बाॅडी हीट के जरिए भी लोकेट करते हैं। इंसान का बॉडी टेम्परेचर उनके लिए बेहद अनुकूल होता है।
शरीर की खुशबू
न्यू मैक्सिको स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई एक रिसर्च के अनुसार व्यक्ति के शरीर की खुशबू भी मच्छरों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करती हैं। ऐसे में अगर आप किसी खास परफ्यूम या डियो का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें आपको मच्छर ज्यादा काटेंगे।
लैक्टिक एसिड
यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया की मानें तो शायद ही लोगों को पता हो कि अधिकांश स्किन केयर क्रीम में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है। जिसकी वजह से मच्छर ज्यादा अट्रैक्ट होते हैं।
डार्क कलर के कपड़े
यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का, लिंकन, यूएसए के अनुसार कई रिसर्च में ये पाया गया है कि ब्लैक, ब्लू, अैर रेड जैसे डार्क कलर के कपड़े भी मच्छराें को अट्रैक्ट करते हैं।