लखनऊ

मलेरिया और बुखार के मरीजों से अस्पताल में भारी भीड़

लखनऊ : बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल, डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय व केजीएमयू आदि में बुखार व मलेरिया के मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं। बलरामपुर अस्पताल व सिविल अस्पताल में तो बेड फुल हो गए हैं। मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी के कमरा नंबर 18 व 19 के बाहर मां-बाप अपने बच्चों को सीने से लगाए कतारों में इलाज का इंतजार करते नजर आए। यही हाल सिविल अस्पताल का भी था। चारबाग से आए दीपक ने बताया कि उसकी बेटी रिद्धि को कई दिनों से बुखार आ रहा। इन दोनों अस्पतालों में बुखार व मलेरिया के सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं। वहीं डॉ. राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय और केजीएमयू में भी बुखार व मलेरिया के मरीजों की भीड़ है। सिविल अस्पताल में बलरामपुर जिले से आईं अंजनी देवी ने बताया कि उनके आठ महीने के बेटे पवन को तेज बुखार आ रहा है और वह आठ दिनों से बेसुध है। फिलहाल गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने इसे बाल रोग विभाग में 38 नंबर बेड पर भर्ती कर रखा है। लालकुआं में रहने वाले कृष्णा को भी पंद्रह दिनों से बुखार आ रहा। बलरामपुर अस्पताल व सिविल अस्पताल में आसपास के जिलों से आए मरीजों की भरमार है। लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, बलरामपुर, सुल्तानपुर व शाहजहांपुर आदि जिलों से खूब मरीज आ रहे हैं। लखीमपुर से आए दस वर्षीय धीरू व सुल्तानपुर के 14 वर्षीय अनम आदि का इलाज बलरामपुर अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button