फीचर्डराष्ट्रीय

अब 24 घंटे में ट्रांसफर होगा PF का पैसा

ruaa2नई दिल्ली:  कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) धारकों के लिए पीएफ ट्रांसफर की प्रक्रिया को आसान कर दिया है।जिन कर्मचारियों का यूएएन एक्टिवेट हो गया है, उनका पीएफ ट्रांसफर नए संशोधन के साथ आए फॉर्म 11 के जरिए ही हो जाएगा। ईपीएफओ ने यह व्यवस्था लागू कर दी है। पहले एक संस्थान से दूसरे संस्थान में पीएफ ट्रांसफर के लिए फॉर्म 13 भरा जाता था, जिसके जरिए पीएफ ट्रांसफर में कम से कम 15 से 20 दिन लगते थे। अब नई व्यवस्था में पीएफ ट्रांसफर 24 घंटे के भीतर हो जाएगा।यूएएन के जरिए आप अपने अकाउंट बैलेंस चेक करने के अलावा पासबुक और यूएएन कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं। यही नहीं, पीएफ ट्रांसफर कराने के लिए यूएएन नंबर देना होगा। इससे PF ट्रांसफर की प्रक्रिया आसान हो जाएगी और महज 24 घंटे के अंदर पैसा अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। 

 

Related Articles

Back to top button