
अब सारी वसुधा को कुटुम्ब बनाने का समय आ गया है
लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर आॅडिटोरियम में आयोजित विश्व एकता सत्संग में बोलते हुए बहाई धर्मानुयायी, प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि मानवता एक है, धर्म एक है तथा ईश्वर एक है। विश्व एकता की शिक्षा आज के युग की सबसे बड़ी आवश्यकता है। डा. भारती गाँधी ने आगे कहा कि पूरी दुनिया में 200 देश हैं। यदि सभी देश मिलकर एक हो जायें तो एक सेना होगी। यदि विश्व सरकार का गठन हो जाये तो दुनिया से लड़ाईयां बन्द हो जायेंगी। ‘जय जगत’ एवं ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना हमें विश्व सरकार बनाने में मदद करेगी। इससे पहले, सी.एम.एस. शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों से विश्व एकता सत्संग का शुभारम्भ हुआ, जिन्होंने बहुत ही सुमधुर भजन सुनाकर सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दिया। विश्व एकता सत्संग में आज सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) के छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-आध्यात्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। स्कूल प्रार्थना के पश्चात छात्रों ने ‘ओ गाॅड गाइड मी’ एवं ‘गाड्स लव इज सो वण्डरफुल’ आदि गीतों से सबका मन मोह लिया। छात्रों ने प्रार्थना एवं सत्संग के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर कई विद्वजनों ने सारगर्भित विचार व्यक्त किये। सत्संग का समापन संयोजिका वंदना गौड़ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।