जब डिब्बों को छोड़कर आगे निकल गया इंजन, पूरी ट्रेन रह गई खड़ी की खड़ी
मध्य प्रदेश के बीना में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक पैसेंजर ट्रेन का इंजन ट्रेन को छोड़कर 200 मीटर आगे चला गया. जब इस बात का पता अधिकारियों को लगा तो पूरे रेलवे महकमे में हड़कंप मच गई.
दरअसल, वाशिंग यार्ड में मेंटेनेंस के बाद गुना के लिए बीना स्टेशन से निकली बीना- गुना पैसेंजर ट्रेन का इंजन डिब्बों को छोड़कर आगे बढ़ गया. इसके बाद लगभग 200 मीटर चलने के बाद ट्रेन चला रहे लोको पायलट को यह एहसास हुआ कि डिब्बे छूट गए हैं.
इसके बाद लोको पायलट ने इंजन पीछे लेकर वापस डिब्बों को जोड़ा तब गाड़ी आगे बढ़ सकी. इस बारे में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि डिब्बों को छोड़कर इंजन कैसे आगे बढ़ गया इसकी जांच हो रही है.
शुरूआती जांच में यह कहा जा रहा है कि बीना ऑपरेशन स्टाफ की वजह से इस तरह की घटना हुई. हालांकि, अभी जांच जारी है. बताया जा रहा है कि रविवार की रात बीना- गुना पैसेंजर ट्रेन की सफाई हुई थी. इसके बाद उसे वापस प्लेटफ़ॉर्म पर ले जाया गया था.