अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप बोले-मैं पियक्कड़ नहीं हूं, मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी नही पी बीयर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा है कि शराब से दूर रहना उनके अच्छे गुणों में शामिल है। ट्रंप ने संभवत सुप्रीम कोर्ट के जज पद के लिए नामित ब्रेट कावानाह की तरफ इशारा करते हुए यह टिप्पणी की। यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे कावानाह ने सीनेट की एक समिति के समक्ष अपनी सफाई में शराब पीने की अपनी आदत का जिक्र किया था।
ट्रंप बोले-मैं पियक्कड़ नहीं हूं, मैंने अपनी जिंदगी में कभी भी नही पी बीयरपत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘मैं पियक्कड़ नहीं हूं। मैं ईमानदारी से कह सकता हूं कि मैंने अपनी जिंदगी में कभी बीयर भी नहीं पी, ठीक है? यह मेरे कुछ अच्छे गुणों में से एक है। मैं पीता नहीं हूं।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘जब भी वे कोई चीज तलाश रहे होते हैं, मैं कहता हूं – मैंने कभी शराब नहीं पी। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर मैंने पी होती तो कैसी स्थिति होती? मैं दुनिया में बदतरीन होता। लेकिन मैंने कभी नहीं पी।’’

ट्रंप ने कहा कि कावानाह के खिलाफ जांच के तहत एफबीआई जिससे चाहे उससे बात कर सकती है और पूछताछ कर सकती है। हालांकि, ट्रंप ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि जांच पूरी होने तक उनके पास कोई वैकल्पिक योजना नहीं है। एफबीआई को कावानाह के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है।

ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं प्लान बी के बारे में बात नहीं करना चाहता, क्योंकि मुझे उम्मीद है कि उन्हें मंजूरी मिल जाएगी। मुझे उम्मीद है कि मेरी सोच के मुताबिक ही रिपोर्ट आएगी। मैं समझता हूं कि ऐसा होगा। मैं उम्मीद करता हूं।’’

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘लेकिन देखिए, मैं आपकी तरह ही इंतजार कर रहा हूं। निश्चित तौर पर, यदि उन्हें कुछ नजर आता है, तो मैं उस पर विचार करूंगा। निश्चित तौर पर। मैं खुले दिमाग का हूं। वहां जो भी व्यक्ति नियुक्त होगा, वह काफी लंबे समय तक पद पर रहेगा। मैं खुले दिमाग का हूं। मेरा मानना है कि वह अच्छे इंसान हैं।’’ ट्रंप ने यह भी कहा कि कावानाह के साथ बहुत बुरा सुलूक हुआ है।

Related Articles

Back to top button