व्यापार
रेलवे ने अपने कर्मचारियों को दिया बड़ा तोफहा, बोनस के रूप में मिलेगा 17950 रुपये
रेलवे बोर्ड के तीन और चार श्रेणी में आने वाले कर्मचारियों के लिए ये खुश खबर है। रेलवे बोर्ड ने तय किया है की दशहरा के पहले बोनस के रूप में वह अपने कर्मचारियों को 17950 रुपये देगा। जिसके लिए अलग से सप्लीमेंट्री बिल पास करके एक ही दिन में सभी कर्मचारियों के बैंक खाते में बोनस की निर्धारित राशि डाल दी जाएगी।
रेलवे यूनियन के सुभाष पारीक ने बताया कि उत्पादकता के आधार (पीएलबी) पर बोनस मिलेगा। बीते साल 3500 की सीलिंग लिमिट बढ़ाकर 7000 रुपए की थी। लिमिट बढ़ने से कर्मचारियों को फायदा है जिससे उन्हें बोनस ज्यादा मिलेगा।