जम्मूः भारत की चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि पाकिस्तान अगर सीजफायर का उल्लंघन करता है तो भारतीय सेना उन्हें इसका करारा जवाब देगी। इसके बावजूद पाकिस्तान द्वारा लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार से जम्मू के राजौरी जिले में नौशेरा सेक्टर में शुक्रवार रात फिर गोलियां बरसाई गईं। हालांकि इस गोलबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। भारतीय सुरक्षाबल पाकिस्तान की हरकतों का पूरा जवाब दे रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम उल्लंघन की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से आरएसपुरा और पुंछ में भी सीमा पार से गोलीबारी की गई थी। बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई कर पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया था और सीमा के उस पार काफी नुकसान पहुंचाया था। इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पिछले हफ्ते रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात के दौरान पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग की बात की थी लेकिन दौरा खत्म होते ही पाकिस्तान फिर पुराने रूख पर लौट आय़ा है।