नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित उनके आवास के नजदीक निगम सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन किया।
पिछले करीब 23 दिनों से हड़ताल पर गए पूर्व दिल्ली निगम के इन सफाईकर्मियों की मांग है कि सरकार उनके अस्थाई काम को नियमित करे।इसके साथ ही, इन सफाईकर्मियों की मांग है कि जो उनके बकाया वेतन हैं उनकी सरकार जल्द से जल्द भुगतान करे। पूर्व दिल्ली नगर निगम सफाईकर्मी पिछले 12 सितंबर से हड़ताल पर हैं। इससे पहले, इन सफाईर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर कश्मीरी गेट के बाद भी प्रदर्शन किया। दिल्ली सरकार ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह अगले दो दिन में स्थानीय निकायों को 500 करोड़ रुपये की राशि जारी करेगी इससे पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण उपजे संकट से निपटने में मदद मिलेगी।कूड़ा न उठने की वजह से पूर्वी दिल्ली के ज़्यादातर इलाक़ों में कूड़े का अंबार लग गया है। लोग परेशान हैं लेकिन उनकी परेशानी हल करने वाला भी कोई नहीं है। कई इलाकों में नालियां जाम हो गई हैं। परेशान लोग अब कूड़ा जलाने लगे हैं।