अजब-गजब

15 साल की लड़की की अचानक हुई डिलीवरी, फिर इतनी ठंड में मासूम नवजात को में फेंक दिया कूड़े के ढेर में

वैसे तो भारत में आये दिन ही नवजात शिशु के जन्म को लेकर कई तरह के मामले सामने आते रहते है और ये मामले इतने अजीबोगरीब होते है, कि इन पर यकीन करना भी काफी मुश्किल होता है. बता दे कि ऐसा ही एक मामला आज भी सामने आया है और ये मामला कांकेर इलाके का है. जहाँ एक नवजात बच्चे को कूड़े के ढेर में पाया गया है. ऐसे में इस बच्चे को देख कर पूरे इलाके में सनसनी मच गई है. आपको जान कर ताज्जुब होगा कि गांव के लोगो को अचानक किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी और जब उन्होंने इस बच्चे को कूड़े के ढेर में देखा तब वो भी हैरान रह गए.

गौरतलब है कि यह नवजात शिशु एक लड़का है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके बाद सब लोगो ने मिल कर बच्चे को माँ बाप को ढूंढने की ठानी और तभी उन्हें वहां पास ही में खून के धब्बे दिखाई दिए. ऐसे में इन्ही खून के धब्बो के पीछा करते हुए सब लोग एक घर तक पहुंचे. जी हां आपको जान कर हैरानी होगी कि इस घर में पंद्रह साल की लड़की की डिलीवरी की गई थी और बच्चे को जन्म देने के बाद उसे कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया था, ताकि किसी को शक न हो. वही जब सब लोगो ने उस बच्चे को लेकर परिवार के लोगो से सवाल किये, तो उन्होंने बच्चे को पहचानने से ही इंकार कर दिया.

हालांकि गांव के लोगो को उनकी बातों पर यकीन नहीं हो रहा था और फिर एक घंटे की लगातार बहस के बाद पंद्रह साल की उस नाबालिग ने कबूल कर ही लिया कि वो बच्चा उसका है. दरअसल बच्चे को जन्म देते ही उसके माँ बाप ने उसे इतनी ठंड में कूड़े के ढेर में फेंक दिया था. जिसके चलते बच्चे का शरीर पूरी तरह से मिटटी से भर गया था. वही मामले की नाजुकता को देखते हुए गांव के लोगो ने जच्चा बच्चा दोनों को इलाज के लिए एक केंद्र को सौंप दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस लड़की के साथ ऐसा क्या हुआ था. तो चलिए इसके बारे में भी आपको विस्तार से बताते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि लड़की की उम्र केवल पंद्रह साल है और वो दसवीं क्लास की छात्रा है.

अगर खबरों की माने तो बच्चे को जन्म देने से एक दिन पहले लड़की स्कूल पढ़ने के लिए भी गई थी. वही पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान ये सच सामने आया कि उस बच्चे का बाप गांव का ही एक युवक है. बता दे कि उस युवक का नाम आकाश निषाद है और उसकी उम्र पच्चीस साल है. इसके बाद लड़की ने बताया कि आकाश का अक्सर उसके घर आना जाना लगा रहता था, जिसके कारण दोनों में संबंध बन गए और फिर वह प्रेग्नेंट हो गई.  हालांकि लड़की के घर वालो का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी की प्रेगनेंसी के बारे में कुछ पता ही नहीं था.

मगर महिलाओ की रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीमा का कहना है कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि लड़की प्रेग्नेंट हो और माँ बाप को पता ही न चले. बता दे कि कूड़े के ढेर में फेंकने के कारण वह बच्चा काफी कमजोर हो गया था. जिसके चलते गांव के लोगो ने उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया था और फ़िलहाल वो बच्चा चाइल्ड आईसीयू में दाखिल है. इसके साथ ही डॉक्टर का कहना है कि जब बच्चे को उनके पास लाया गया था तब उसकी स्थिति काफी गंभीर थी और उसका पूरा शरीर ठंड और मिटटी से सना हुआ था. इसी वजह से बच्चे को हाइपोथर्मिया नाम का रोग हो गया है, लेकिन अभी वो खतरे से बाहर है. बरहलाल इस घटना के बाद हम तो यही कहेगे कि भगवान् कभी किसी बच्चे के साथ इतना बुरा न करे, जितना इस मासूम बच्चे के साथ हुआ.

Related Articles

Back to top button