अजब-गजबराष्ट्रीय

देश की सबसे छोटी ट्रेन, 9 मिनट में 40 किलोमीटर की तय करती है दूरी


नई दिल्ली : देश की एक ऐसी ट्रेन भी है जो कि अभी भी अपने सफर की रोचकता बनाए हुए है। ये ट्रेन-प्रतिदिन सुबह और शाम कोच्चि हर्बर टर्मिनस और एर्नाकुलमम जंक्शन के बीच दौड़ती है और इस ट्रेन का रूट केवल 9 किलोमीटर तक का है। ट्रेन की रफ्तार इतनी कम है कि 9 किलोमीटर के इस सफर को ट्रेन 40 मिनट में पूरा करती है। रास्ते में ये ट्रेन एक स्टेशन पर रुकती है। ट्रेन की बोगियों की बात करें तो इसमें केवल 3 ही बोगियां लगी हैं। इसी कारण इसे देश की सबसे छोटी ट्रेन कहा जाता है। जब पटरी पर ये ट्रेन दौड़ती है तो कई लोग तो ये समझते हैं कि ये ट्रेन नहीं बल्कि केवल इंजन ही दौड़ रहा है। इस ट्रेन में यूं तो 300 यात्रियों के बैठने की क्षमता दी गई है, लेकिन इसमें आमतौर पर 10-12 यात्री ही सफर करते दिखाई देते हैं। कई लोग इस ट्रेन की तस्वीरें देखकर इसमें सफर करने की सोचते हैं। 

Related Articles

Back to top button