…तो इस वजह से रेलवे ग्रुप D की 17 से 21 अक्टूबर के बीच नही होंगी परीक्षाएं
दुर्गा पूजा और दशहरा जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड ने 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक परीक्षाएं आयोजित नहीं करने का फैसला किया है. आरआरबी ने 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षाकेंद्र की जानकारी उम्मीदवार क्षेत्र आधारित वेबसाइट पर देख सकते हैं.
नॉर्थन रेलवे के CPO (चीफ पर्सनल ऑफिसर) अंगराज मोहन ने कहा है कि- “दुर्गा पूजा का त्योहार देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर भाग (नॉर्थ ईस्टर्न भाग) में मुख्य रूप से मनाया जाता है. वहीं उत्तरी भाग में दशहरा को त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में यहां के छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए रेलवे बोर्ड 17 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक परीक्षाएं न आयोजित करने का फैसला किया है. साथ ही बोर्ड दीवाली और छठ पूजा के दौरान परीक्षा आयोजित नहीं करेगा.
प्रभावित क्षेत्र के उम्मीदवार दे सकेंगे परीक्षा
वहीं बोर्ड उन उम्मीदवारों के लिए भी परीक्षा आयोजित करेगा जो प्राकृतिक आपदाओं या अन्य कारणों से ”ग्रुप डी” परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. बता दें, “आदिवासियों की हड़ताल” के कारण, ओडिशा और कोलकाता के कई उम्मीदवार 26 सितंबर को परीक्षा में शामिल नहीं हो सके थे, वहीं कुछ घटनाएं मणिपुर और केरल में हुई जिसकी वजह से वहां के उम्मीदवार भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए. नार्दन रेलवे के CPO अंगराज मोहन का कहना है कि ‘बोर्ड 14 दिसंबर के बाद प्रभावित क्षेत्र की परीक्षा आयोजित करेगा’. आरआरबी 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर देगा. बता दें, उम्मीदवार अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं.. क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में बैठने नहीं दिया जाएगा.
कैसा होगा ‘रेलवे ग्रुप डी’ की परीक्षा का पैटर्न..
उम्मीदवारों का पहली परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे, जिनका जवाब 90 मिनट में देना होगा. उसके बाद फिजिकल टेस्ट भी होगा और उसकी योग्यता पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग अलग होगी. बतादें, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को परीक्षा में 120 मिनट दिए जाएंगे. परीक्षा में मैथमेटिक्स, जनरल नॉलेज एंड रीजनिंग, जनरल साइंस, जनरल अवेयरनेस विषय में सवाल पूछे जाएंगे.
जानें- हर विषय कितने नंबर का होगा..
मैथमेटिक्स – : 25
जनरल नॉलेज एंड रीजनिंग- : 30
जनरल साइंस – : 25
जनरल अवेयरनेस-: 20
बता दें, भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के अंतर्गत कुल 62907 रिक्त पदों को पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. जिसमें हेल्पर, ट्रैक मेन्टेनर, हॉस्पिटल अटेंडेंट, असिस्टेंट प्वॉइन्ट्समैन, गेटमैन और पोर्टर आदि पद शामिल है.
हर विषय से पूछे जाएंगे ये टॉपिक्स..
मैथमेटिक्स
इस सेक्शन की तैयारी ध्यान से करने की जरूरत है. तैयारी करते समय टॉपिक्स को बांट लें. ताकि किसी भी तरह की दिक्कत न हो. आपको बता दें, इस सेक्शन में ये टॉपिक आ सकते हैं- नंबर सिस्टम, बोडमास(BODMAS), दशमलव, अंश, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात और अनुपात, प्रतिशत, क्षेत्रमिति (mensuration), समय और कार्य, समय और दूरी, सरल और यौगिक ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक आंकड़े (elementary statistics), वर्ग रूट, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप और टंकी के सवाल (Pipes and cistern) आदि टॉपिक्स आएंगे.
जनरल नॉलेज एंड रीजनिंग
ये टॉपिक सेक्शन बाकी सेक्शन से काफी बड़ा है. इसकी तैयारी के लिए आपको ज्यादा समय लगेगा. इसलिए जब भी आपक तैयारी करने बैठे तो दिए गए टॉपिक्स को अपने अनुसार बांट कर पढ़ें.
इन टॉपिक्स पर नजर रखें
एनालॉजीज, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय परिचालन, संबंध, शब्दावली,जुम्बलिंग , वैन आरेख, डाटा विश्लेषण और व्याख्या, निष्कर्ष और निर्णय लेने, समानताएं और मतभेद, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, दिशानिर्देश, कथन – तर्क और धारणा इत्यादि.
जनरल साइंस
इस सेक्शन में सभी सवाल कक्षा 10वीं की फिजिक्स, लाइफ साइंस और केमेस्ट्री से आ सकते हैं.
जनरल अवेयरनेस
ज्यादातर सवाल इसी सेक्शन में से आएंगे. इसमें साइंस और टेक्नोलॉजी, खेल, कल्चर, पर्सनालिटी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिक्स जैसे टॉपिक्स पर सवाल पूछे जाएंगे.