एक्सिस बैंक का मुनाफा 18.7 प्रतिशत उछला
नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के देश के तीसरे बड़े बैंक एक्सिस बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 18.69 प्रतिशत की बढ़ौतरी के साथ 1978.44 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जबकि वित्त वर्ष 2014-15 की समान तिमाही में यह 1666.76 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने बी.एस.ई. को बताया कि वित्त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी आय में 22.58 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है और यह इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 9980.47 करोड़ रुपए से बढ़कर 12234.41 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। आलोच्य अवधि में बैंक की गैर निष्पादित परिसंपत्ति (एन.पी.ए.) बढ़ गई है। सकल एन.पी.ए. पहले के 1.34 प्रतिशत से बढ़कर 1.38 प्रतिशत पर और शुद्ध एन.पी.ए. 0.44 प्रतिशत से बढ़कर 0.48 प्रतिशत पर पहुंच गया। इस दौरान बैंक के पूंजी निवेश में 16.96 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई है और यह पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के 400.49 करोड़ रुपए से बढ़कर 468.25 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।