अनूठे साइमलटेनियस (सामूहिक) मुकाबले से होगा शिवानी चेस अकादमी का उद्घाटन
- ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा के सामने 20 अक्टूबर को होंगे नन्हें शतरंज शातिर
दिग्गज शतरंज कोच जीबी जोशी 21 से 23 अक्टूबर तक देंगे कोचिंग
लखनऊ : एक ओर ग्रैंड मास्टर श्रीराम झा तो दूसरी ओर शतरंज में अपना भविष्य तलाशते 20 नन्हें शातिर। यानि मानसरोवर योजना, शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल में 20 अक्टूबर को शिवानी चेस अकादमी का उद्घाटन शतरंज के इस अनूठे साइमलटेनियस (सामूहिक) मुकाबले के साथ होगा। इसमें टेबल पर बैठे 20 नन्हें स्कूली शतरंज खिलाड़ियों के खिलाफ ग्रैंड श्रीराम झा हर बोर्ड पर जाकर चाल चलेंगे। वहीं इसके बाद दिग्गज शतरंज कोच जीबी जोशी 21 से 23 अक्टूबर तक शतरंज की नई पौध को निखारने के लिए विशेष टिप्स देंगे। शिवानी पब्लिक स्कूल के सीईओ सुधीर दुबे (अध्यक्ष, लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन) के अनुसार शतरंज नवाबों के दौर में लखनऊ में काफी प्रसिद्ध खेल था। अब हमने लखनऊ में शतरंज को दोबारा उन ऊंचाइयों पर लाने के लिए शिवानी चेस अकादमी की शुरूआत की है।
उन्होंने कहा कि यहां शतरंज के नियमित अभ्यास के साथ समय-समय पर विशेषज्ञ कोचों को बुलवाकर विशेष ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसी के साथ हमने लखनऊ में खेल के निखार के लिए संडे ओपन चेस टूर्नामेंट भी किया है जिसमें प्रत्येक रविवार को प्राइजमनी टूर्नामेंट की सीरीज नियमित रूप से आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हम योग्य खिलाड़ियों को चयनित करके उनके प्रोत्साहन के लिए भी कार्य करेंगे।