अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़राजनीति

जल्द होगी दूसरी शिखर वार्ता,किम और ट्रम्प फिर मुलाकात के लिए तैयार!

नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच जल्द ही दूसरी शिखर वार्ता होने की सम्भवना है,अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और किम जोंग-उन के बीच प्योंगयांग में हुई बैठक में परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई|उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और किम के बीच लगभग दो घंटों की बातचीत के बाद पोम्पियो ने ट्वीट कर लिखा कि प्योंगयांग की यात्रा पर चेयरमैन किम के साथ मुलाकात अच्छी रही| हम लोगों ने सिंगापुर शिखर वार्ता के हुई सहमति के आधार पर लगातार प्रगति की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं|मेरी और मेरी टीम की मेजबानी का शुक्रिया|किम जोंग-उन ने भी पोम्पियो के साथ हुई बातचीत की तारीफ की है,उन्होंने कहा यह बहुत अच्छा दिन था जो दोनों देशों के लिए एक अच्छे भविष्य का वादा करता है,उत्तर कोरिया के साथ वार्ता के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो दक्षिण कोरिया पहुंचे| राजधानी सियोल में पोम्पियो ने कहा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच निकटतम संभव तारीख पर दूसरे दौर की शिखर वार्ता पर सहमति बनी है,दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के दफ्तर से जारी बयान में कहा गया है कि हालांकि अभी तय तारीख और जगह पर सहमति बननी बाकी है,दक्षिण कोरिया द्वारा जारी बयान में कहा गया है,कि पोम्पियो और किम के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर उत्तर कोरिया द्वारा उठाए जाने वाले कदमों और अमेरिका की तरफ से संबंधित उपायों पर चर्चा हुई है|उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के बीच इस साल जून के महीने में सिंगापुर में पहली शिखर वार्ता हुई थी, जिसमें उत्तर कोरिया की तरफ से भरोसा दिलाया गया था,कि वो कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करनें की दिशा में काम करेगा| साथ ही यह भी तय हुआ था कि दक्षिण कोरिया में भी अगर अमरीका की परमाणु पनडुब्बियां और हथियार हैं तो वे भी अमरीका को वापस लेने होंगे| आपको बता दें कि पोम्पियो पहले ही कह चुके हैं कि उत्तर कोरिया की ओर से निरस्त्रीकरण दर्शाने के बाद ही उस पर लगी आर्थिक पाबंदियां हटाई जाएंगी

Related Articles

Back to top button