स्पोर्ट्स

वेस्ट इंडीज से धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया के लिए आई बड़ी खुशखबरी, आप हो जायेंगे खुश

भारत दौरे पर आयी मेहमान टीम वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्‍ट सीरीज के पहले मैच में जबरदस्‍त जीत हासिल कर 1.0 से इंडियन टीम ने अजय बढ़त बना ली है, क्‍योंकि इस बार इंडियन टीम ने मात्र ढाई दिन में ही वेस्‍टइंडीज को 272 रनो से हराने में कामयाब रही है। भारत की इस शानदार जीत के पश्‍चात आईसीसी रैंकिंग की हुई घोषणा, भारत को मिली बड़ी खुशखबरी।
वेस्ट इंडीज से धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया के लिए आयी बड़ी खुशखबरी, आप हो जायेंगे खुशदरअसल अगर हम इस बार टेस्‍ट पर नजर डाले तो इंडियन टीम के बल्‍लेबाजों विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी करते हुये 9 विकेट के नुकसान 649 रनो पर ही अपनी पारी घोषित कर दी थी, इस बीच ओपनर बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ, विराट कोहली और रवीन्‍द्र जडेजा ने बेहतरीन शतकीय पारियां खेली, इस विशाल स्‍कोर के सामने वेस्‍टइंडीज पहली इंनिंग में 181 रन बना पायी तो वहीं दूसरी इंनिंग में 196 रनों पर ही पूरी टीम सिमट गई, इस मैच से पहले इंडियन टीम आईसीसी रैंकिंग में 112 अक के साथ पहले स्‍थान पर थी, जबकि वेस्‍टइंडीज 81 अंक के साथ 8 वें स्‍थान पर थी वहीं अब इस टेस्‍ट को जतने के पश्‍चात आईसीसी रैंकिंग में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि इस टेस्‍ट में धमाकेदार जीत के पश्‍चात भारतीय टीम को नई आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला है, भारत के अब 2 अंक बढ़ गए हैं और उसने 114 अंक के साथ अपना पहला स्थान ओर मजबूत कर लिया है,वेस्टइंडीज को इस शर्मनाक हार के बाद 3 अंक का नुकसान हुआ है और वह 78 अंक के साथ 8वें नंबर पर काबिज है। भारतीय टीम पिछले करीब डेढ़ साल से सर्वोच्च स्थान पर काबिज है और उम्मीद करते हैं की टीम का ऐसा प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा,इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्‍या प्रतिक्रियायें है?कमेंट बॉक्‍स में अपनी महत्‍वपूर्ण रॉय अवश्‍य लिखें।

Related Articles

Back to top button