अजब-गजब

शादी के दो दिन बाद दुल्हन की खुली ऐसी पोल, दूल्हे के उड़ गए होश

हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं है। दरअसल, यहां 22 को एक शख्स का रिश्ता हुआ, 24 को शादी हुई और 26 को दुल्हन फरार हो गई। इतना ही नहीं, दुल्हन दूल्हे के घर से 50 हजार रुपए नगद भी ले गई।शादी के दो दिन बाद दुल्हन की खुली ऐसी पोल, दूल्हे के उड़ गए होश

37 वर्षीय दुल्हे सुरेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे शादी के नाम पर ठगा गया है। 22 वर्षीय लडक़ी से उसकी शादी करवाई गई। जिसका पता बालीचौकी बताया गया था। शादी के चार दिन बाद दुल्हन 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गई। पीडि़त ने बताया कि पहली पत्नी से उसका तलाक हो चुका है जिसके बाद वह अकेले रह रहा था।

इससे परेशान उसकी बहन, सुरेश के लिए लडक़ी की तलाश कर रही थी। इसी बीच पीडि़त की बहन का संपर्क एक शख्स के साथ हुआ जिसने शादियां करवाने वाली महिला का नंबर दिया। परिवार ने अपने स्तर से शादी की बातचीत शुरू की। पीडि़त की बहन ने जब शादी करवाने वाली महिला से संपर्क किया तो उसने एडवांस में 50 हजार रुपये की मांग की। शादी से पहले दो किस्तों में पचास हजार रुपये दे दिए।

महिला ने लडक़ी के साथ आनन-फानन शादी का दबाव बनाया, जिसके वजह से महज दो दिन में शादी करवा दी गई। शिकायतकर्ता ने खुद से जांच पड़ताल की तो उसके होश ही उड़ गए। जिस लडक़ी से सुरेश की शादी करवाई जा रही थी, उसी लडक़ी की शादी पड़ोस वाले गांव में एक शख्स के साथ भी करवाई जा रही थी। उस परिवार से भी 35 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। लेकिन आखिर वक्त में आधार कार्ड न होने की वजह से शादी कैंसिल कर दी गई थी।

Related Articles

Back to top button