राष्ट्रीय

मोहन बागान के समारोह में अतिथि होंगे राष्ट्रपति मुखर्जी और तेंदुलकर

saकोलकाता: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर देश के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब मोहन बागान के 125वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।  आगामी 23 अगस्त को यहां के नेताजी इंडोर स्टेडियम में मोहन बागान क्लब अपना 125वां स्थापना दिवस आयोजित करेगा जिसमें राष्ट्रपति मुखर्जी और तेंदुलकर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। हालांकि हरी और मैरून ब्रिगेड का वार्षिक दिवस 29 जुलाई को होता है लेकिन समारोह में राष्ट्रपति को लाने के लिए ही इसे बढ़ाकर 23 अगस्त किया गया है। 29 जुलाई को इस क्लब ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुये वर्ष 1911 में आईएफए शील्ड टूर्नामेंट के फाइनल में ईस्ट यार्कशायर रेजीमेंट को हराया था। समारोह में इस बार ‘बागान रत्न’ के तौर पर पूर्व फुटबॉलर करुणाशंकर भट्टाचार्य को सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह में बॉलीवुड के जाने-माने गायक सोनू निगम भी मौजूद होंगे और इस वर्ष नेशनल लीग जीतने वाली मोहन बागान टीम का भी अभिनंदन किया जाएगा।  

Related Articles

Back to top button