व्यापार

1000 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक गिर सकता है सोना

joalarमुंबईः अमरीका की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार के संकेत मिलने के कारण फेडरल रिजर्व  ब्याज दर में जल्द बढ़ौतरी की संभावना से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने में अभी और गिरावट देखी जा सकती है तथा यह 1000 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक आ सकता है। वित्तीय सेवाएं देने वाली कंपनी एच.एस.बी.सी. ने इस साल और अगले साल के लिए सोने की पूर्वानुमानित कीमत घटाते हुए कहा कि पीली धातु की कीमत में सुधार होने से पहले यह 1000 डॉलर प्रति औंस के स्तर के आस-पास पहुंच सकता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1000 डॉलर प्रति औंस तक उतरता है तो डॉलर के मुकाबले रुपए की वर्तमान कीमत के आधार पर उस अनुपात में भारतीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड के दाम 23 हजार रुपए प्रति डॉलर पर आ जाएंगे। एच.एस.बी.सी. ने कहा कि अमरीका की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार के संकेत मिल रहे हैं, जिससे फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाने की संभावना और मजबूत हुई है। फेड रिजर्व की आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय बैठक में इससे संबंधित संकेत दिये जा सकते हैं, जिसका सोने पर नकारात्मक असर पड़ेगा। उसने कहा कि प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से भी सोने में कमजोरी रहेगी। 

Related Articles

Back to top button