अन्तर्राष्ट्रीय

ऑक्सफर्ड स्टूडेंट ने पढ़ाई पूरी करने की ज़िद में की खुद से ही शादी

लंदन: भारत में भी महिलाओं के सामने शादी, पढ़ाई और करियर को लेकर सवाल पूछा जाता है। वही जिंदगी में सेटल होने के लिए शादी को लेकर पूछे जानेवाले इस सवाल से सिर्फ भारतीय नहीं दुनिया भर की महिलाएं परेशान हैं। जहां 32 साल की ऑक्सफर्ड स्टूडेंट ने दोस्तों और परिवार के इस सवाल से बचने के लिए दूसरा ही रास्ता निकाला। जहां जेमिमा ने अपनी शादी की पूरी तैयारी की, दोस्तों और परिवार को भी बुलाया और फिर खुद से ही शादी कर इस सवाल का जवाब सबको दिया। और जेमिमा ने अपनी शादी के लिए पूरी तैयारी की और इसके लिए खास वेडिंग गाउन भी तैयार किया। वही वेडिंग वेन्यू तक भी जेमिमा पूरी तरह से पारंपरिक अंदाज में आईं और फिर शादी की जगह पर सब हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि इस शादी में कोई दुल्हा नहीं है। जेमिमा ने ऑक्सफर्ड की पढ़ाई पूरी करने के लिए खुद से ही शादी कर ली। शादी के बाद वह बाइक पर बैठकर विदा भी हुईं, जैसे पारंपरिक क्रिश्चियन वेडिंग में होता है। बतादें की जेमिमा का कहना है की खुद से शादी करने का मेरा फैसला परिवार और दोस्तों के लिए निराश करनेवाला था। लेकिन मुझे लगता है कि मेरे लिए यह बिल्कुल ठीक फैसला है। मैंने अपने साथ किए कमिटमेंट को लेकर अपने परिचितों को बता दिया।वही जेमिमा ने अपनी पढ़ाई के लिए गो फंड मी फेसबुक पेज भी बनाया है, ताकि वह पढाई पूरी कर सके। वही जेमिमा ने बताया कि इस शादी के फैसले से उसके पैरंट्स खुश नहीं थे।जहा उनका कहना था की युगांडा में मेरे पैरंट्स और दोस्त हमेशा पूछते हैं कि मैं वापस आकर कब शादी कर रही हूं। जब मैंने अपने पैरंट्स को इस बारे में बताया तो वह ज्यादा खुश नहीं हुए। लेकिन वही मैंने अपनी शादी की तस्वीरें उन्हें भी भेजी हैं।

Related Articles

Back to top button