भीषण सड़क हादसे में 9 की मौत, मुख्यमंत्री देंगे मुआवजा
रायबरेली : जिले में शनिवार शाम मुंडन संस्कार कराकर लौट रहे लोगों के वाहन और बस की भीषण टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 से अधिक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता का ऐलान किया है। फतेहपुर से मुंडन संस्कार के बाद देर शाम घर लौट रहे लोगों से भरे वाहन को ऊंचाहार थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव के पास गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार निजी बस ने टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 4 अन्य ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में दोनों वाहनों में सवार 37 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जाती है, उनमें से 2 को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।बाकी का स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक जताया। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रूपये तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता का ऐलान किया है। उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश भी दिए हैं।