वनडे टीम में ऋषभ पंत के चयन के बाद धोनी ने लिया बड़ा फैसला, ऐसी नहीं थी किसी को उम्मीद…
जैसा कि आप सभी अवगत ही होगें कि भारत दौरे के अन्तर्गत खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी पंत ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुये 120 गेदों का सामना कर 85 रना बनाकर खेल रहे है। इस टेस्ट के पश्चात इंडियन को वनडे सीरीज खेलना है जो 21 अक्टूबर से खेली जाने वाली है। आपको बता दें कि वनडें के लिये ऋषभ पंत को चयन किया गया है, इस पर धोनी का आया बड़ा बयान जिसे सुने सभी हैरान।
दरअसल वनडे में कई महत्वपूर्ण बदलाय किये जाने वाले है। वनडे सीरीज का पहला मैच 21 अक्टूबर को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के शुरूआती 2 मैचों के लिए हाल ही में बीसीसीआई ने 14 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। आपकों बता दें कि पहला ऐसा अवसर है जिसमें ऋषभ पंत को एकदिवसीय मैचों में मौका दिया जा रहा है। चयनकर्ता के अनुसार वह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में चुने गए हैं। हालाँकि आवश्यकता पड़ने पर वह विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इस बदलाव के पश्चात पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की जगह को लेकर संचय अवश्य बना हुआ है, क्योंकि धोनी का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से निराशाजनक रहा है। अब इन परिस्थितियों के मध्य धोनी ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार धोनी अब झारखंड के लिए विजय हजारे वनडे ट्राफी के मैचों में खेलते हुये नजर आएँगे। धोनी ने ये फैसला अपने आप को वनडे सीरीज के लिए तरोताजा रखने के लिए लिया है। इससे धोनी भी अपनी लय हासिल करने में कामयाब रहेंगे। वहीं अगर वनडे की संभावित टीम की बात की जायेगा तो वो कुछ इस प्रकार से है…
वनडे टीम – विराट कोहली(कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान),शिखर धवन,लोकेश राहुल,मनीष पांडे, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी,ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, युजेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी,खलील अहमद, कुलदीप यादव