मनोरंजन

जेल में संजय दत्त मनाएंगे अपना जन्मदिन

sanja2मुंबई: संजय दत्त (जन्म 29 जुलाई 1959) एक भारतीय अभिनेता और फि़ल्म निर्माता हैं जिन्हें हिन्दी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है। वो थोड़े-बहुत राजनीति से भी जुड़े हुए हैं और 1993 में हुए मुम्बई बम हमलों के मामले में आरोपी भी पाए गए हैं।एक बाल कलाकार के रूप में उन्होंने अपने पिता द्वारा निर्मित फि़ल्म रेशमा और शेरा में 1972 में पदार्पण किया; इस फि़ल्म में वो एक कवाली गायक के रूप में दिखाई दिये। दत्त ने 1981 में फि़ल्म रॉकी से बॉलीवुड में पदार्पण किया। वो 1982 की सर्वाधिक कमाई वाली फि़ल्म विधाता से फि़ल्मी-सितारे बने।1985 में उनकी फि़ल्म जान की बाज़ी प्रदर्शित हुई। खासतौर पर राजकुमार हिरानी द्वारा बनायी गयी फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाई ‘फिल्मों ने संजय दत्त की इमेज बदली। करन जौहर के बैनर की फिल्म ‘अग्निपथ’ में संजय दत्त का निग‌ेटिव किरदार में लोगों को पसंद आया। जेल जाने के बाद संजय दत्त की मुख्य भूमिका वाली फिल्‍म ‘पुलिसगीरी’ रिलीज हुई। इस फिल्म ने औसत कारोबार किया। उनकी अगली रिलीज फिल्म ‘जंजीर’ होगी। इस फिल्म के अलावा संजय दत्त राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘पीके’ में भी नजर आए।

Related Articles

Back to top button