![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/07/kejari.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने दो अफसरों के तबादले से नाराज होकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने इस चिट्ठी में केंद्र सरकार पर काम में दखल देने का आरोप लगाया है। उन्होंने चिट्ठी में अपने विज्ञापन की टैगलाइन को नए रूप में लिखा है- ‘आप परेशान करते रहिए, हम काम करते रहेंगे। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के दो बड़े अफसरों का तबादला कर दिया। वैट कमिश्नर विजय कुमार को लक्षद्वीप और शिक्षा निदेशक पद्मिनी सिंगला को गोवा ट्रांसफर कर दिया गया। केजरीवाल ने इस पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट भी किए। उन्होंने लिखा, ‘अब तो हद ही हो गई, क्या यही संघीय व्यवस्था है?’ ये दोनों आईएएस अफसर केजरीवाल सरकार के खास थे और ऐसे अहम विभाग में प्रमुख थे, जो दिल्ली सरकार की प्राथमिकता पर थे।