दीनानगर (पंकेस): दीनानगर आतंकी हमले में शहीद हुए गांव अत्तेपुर निवासी होमगार्ड सुखदेव सिंह व गांव सैदीपुर के बोध राज के निवास पर जाकर आज मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने शहीद के परिवारों को ढांढस बंधाया। उन्होंने शहीद के परिवारों को 10-10 लाख रुपए की राशि की सहायता के चैक भेंट किए व शहीद सुखदेव के नाम पर उनके गांव में 5 लाख रुपए की लागत से स्मारक रूपी गेट का निर्माण करने हेतु बी.डी.पी.ओ. को हिदायत जारी की। वर्णनीय है कि सरकार की ओर से शहीद के बेटे को नौकरी का नियुक्ति पत्र गत रात्रि ही दे दिया गया था। मुख्यमंत्री ने बताया कि शहीद बोध राज की पत्नी को भी पंजाब पुलिस में नौकरी का नियुक्ति पत्र गत दिवस ही भेज दिया गया था। उन्होंने शहीदों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की भी घोषणा की। इसके अलावा बादल आतंकी हमले में मारे गए अमरजीत के घर पहुंचे व स्व. अमरजीत की पत्नी किरण देवी को 5 लाख रुपए का चैक दिया और एक बेटे को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि उनके दूसरे बेटे व बेटी की शिक्षा का पूरा खर्च सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। उन्होंने अमरजीत को भी शहीद का दर्जा देने की घोषणा की।