राज्यराष्ट्रीय

नक्सलियों ने रेलवे ट्रेक को उड़ाया मुग़लसराय मंडल की कई ट्रेनें बाधित

मुगलसराय: धनबाद मंडल के चौधरी बांध स्टेशन के समीप नक्सलियों के सोमवार की देर रात विस्फोट कर रेल पटरी उडा़ने से मुग़लसराय मंडल के स्टेशनों पर रात भर कई ट्रेनें खड़ी रहीं। डीडीयू (मुग़लसराय) हावडा़ रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। चार ट्रेनों का रूट बदलकर रवाना किया गया। वही राजधानी सहित कई ट्रेनें घंटों विलंब से रवाना हुई। इससे यात्रियों को काफी फजीहत हुई। धनबाद मंडल के चौधरी बांध स्टेशन के समीप सोमवार की देर रात नक्सलियों ने दो विस्फोट किया। इससे अप व डाउन की ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। वही मौके पर जांच पड़ताल के बाद साढे़ तीन बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। इस दौरान चार ट्रेनों को पटना व चोपन रेलखंड से गंतव्य को रवाना किया गया। राजधानी सहित दर्जनभर ट्रेनें डीडीयू,वाराणसी व इलाहाबाद मंडल में जहां तहां खडी़ रही।

धनबाद वाया चुनार से गुजरने वाली ट्रेनें…….
22912 अप शिप्रा एक्सप्रेस
12825 अप रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

वाया पटना गुजरने वाली ट्रेनें……
13009 अप दून एक्सप्रेस
12178 अप चंबल एक्सप्रेस

जहां तहां खडी़ ट्रेनें……
12314 डाउन सियालदह राजधानी 4 घंटे
12302 डाउन हावडा़ राजधानी 4 घंटे
20840 डाउन रांची राजधानी 3:20 घंटे
22812 भुवनेश्वर राजधानी 4 घंटे
12815 अप निलांचल एक्सप्रेस 4 घंटे
12311 कालका एक्सप्रेस 4 घंटे
12321 मुम्बई मेल 4 घंटे
12987 अप सियालदह अजमेर 4 घंटे
12938 गर्वा एक्सप्रेस 4 घंटे

ट्रेनों के रूट बदलने से हुई परेशानी…..
ट्रेनों के रूट बदल दिये जाने से यात्रियों की फजीहत बढ़ गई। डीडीयू स्टेशन पर शिप्रा व रांची संपर्कक्रांति से आने वाले यात्रियों को सड़क मार्ग का सहारा लेना पडा़। अधिकांश यात्री चुनार उतरकर किसी तरह मुगलसराय पहुंचे। वहीं दून एक्सप्रेस से डेहरी, सासाराम,गया आदि स्टेशन तक जाने वाले यात्री परेशान दिखे।

Related Articles

Back to top button