लखनऊ: राजधानी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा, लखनऊ में सोमवार देर रात बेखौफ चोरों ने यूपी के राजनीतिक पेंशन विभाग के प्रमुख सचिव राजन शुक्ला के फ्लैट का ताला तोड़कर नगदी व गहनों समेत लाखों रुपये का माल लेकर फरार हो गए। कॉलोनी में कड़ी सुरक्षा के बावजूद हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक, राजन शुक्ला पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को वाराणसी गए थे। घटना लखनऊ के गोमतीनगर के विपिन खंड इलाके की है। यहां आईएएस अफसरों की कॉलोनी सीएसआई टावर है। इसके बी-ब्लॉक में वरिष्ठ आईएएस अफसर राजन शुक्ला के फ्लैट नंबर 403 का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रूपये का माल लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि लाखों के गहने व नगदी चोरी होने की सूचना है। मौके पर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट जांच पड़ताल में जुट गए है। कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद हुई इस चोरी से आसपास के एरिया में हड़कंप मचा है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को प्रमुख सचिव राजन शुक्ला को चोरी की सूचना मिली। देर रात लौटे तो फ्लैट का ताला टूटा था। कमरों में अलमारी खुली पड़ी थीं और लॉकर टूटे थे, उसमें से गहने व नगदी गायब थी। घर का नजारा देखकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कॉल की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नगर उत्तरी, क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी ने जांच शुरू की। बता दें सीएसआई टॉवर में हर वक्त कड़ी सुरक्षा रहती है, जिसकी वजह से ऐसी घटना होना संभव नहीं, लेकिन कल हुई इस चोरी के बाद से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। साथ ही यहां आने जाने के लिए भी या बाहरी व्यक्ति से गेट पर पूछताछ की जाती है और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। जो कि हर आने जाने वाला लोग पर 24 घंटे नजर रखते हैं। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और हर बाहरी व्यक्ति का ब्यौरा भी खंगाला जा रहा है।