#मीटू मामले पर आये भूचाल का इन्होने ढूढ़ निकला हल
इंडस्ट्री में लगातार यौनशोषण के मामले सामने आने के बाद सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन (सीआईएनटीएए) एक अहम फैसला लेने जा रहा है। बुधवार को सीआईएनटीएए ने कहा कि बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने के लिए जल्द एक कमिटी का गठन किया जाएगा। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, रवीना टंडन और रेनुका शाहणे इस कमिटी की सदस्य होंगी।
मुंबई: बॉलीवुड में #मीटू का ऐसा भूचाल आया है की रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। देखते ही देखते इसने कई नामी गिरामी नेता व अभिनेताओं को आपने चपेट में ले लिया है। बढ़ते यौन शोषण के मामलों के मद्देनजर सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिशन (सीआईएनटीएए) ने आज इस बात का ऐलान किया है कि वो जल्द ही एक सेक्सुअल हैरासमेंट कमिटी का गठन करेगी। सीआईएनटीएए के महासचिव सुशांत सिंह ने बताया कि इंटस्ट्री में इस तरह के मामलों से निपटने के लिए कई लोगों से बातचीत चल रही है। जल्द ही एक कमिटी का गठन किया जाएगा। अभिनेत्री रेनुका शाहणे, फिल्ममेकर अमोल गुप्ते और जर्नलिस्ट भारती दुबे, पीओएसएच (प्रिवेंशन ऑफ सेक्शुअल हैरेसमेंट) के वकील और साइकोलॉजीस्ट भी इस कमिटी का हिस्सा बनेंगे। सुशांत ने बताया कि स्वराभास्कर ने इस बारे में हमसे बात की है। वह इस कमिटी की मेंबर होंगी। वह काफी समय से ऐसे मामलों से निपटने के लिए अपने तरीकों से काम कर रही हैं रवीना टंडन ने इस कमिटी में खुद ही आने और पीड़ितों की मदद की इच्छा जतायी है। सुशांत सिंह ने बताया कि यौन शोषण के मामले में जागरुकता फैलाने के लिए एक सब-कमिटी का भी गठन किया जायेगा, जो तरह-तरह के वर्कशॉप, काउंसिलिंग सेशन्स का आदि का आयोजन करेगी। इस सब-कमिटी में अभिनेत्री स्वरा भास्कर, वकील वृंदा ग्रोवर, पीओएसएच आदि मिलकर काम करेंगे। सुशांत सिंह ने बताया कि स्वरा भास्कर निजी तौर पर इन मसलों को लेकर पहले से ही कार्यरत हैं और उन्होंने इस मसले की गंभीरता को लेकर हमें अप्रोच किया था। सुशांत ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि ये कमिटी इतनी ताकतवार बने कि अगर कोई आरोपी गुनहगार साबित हो तो इंडस्ट्री के लोग उसके साथ काम करने से मना कर दें और पूरी तरह से उसके साथ असहयोग करें। सुशांत ने कहा कि इस कमिटी को और प्रभावी बनाने के लिए हम तमाम प्रोड्यूसर से संपर्क करेंगे। तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर के मसले पर सवाल पूछे जाने और नाना पाटेकर को इस मामले में नोटिस जारी करने के सवाल पर सुशांत ने कहा कि अब ये मामला कानून के अधीन चला गया है, तो अब हम इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं, मगर हमने नाना पाटेकर इस मामले में सफाई मांगी है, जिसका जवाब भी उन्होंने दिया है। विनता नंदा द्वारा आलोकनाथ पर रेप का इल्जाम लगाये जाने के मसले पर बोलते हुए सीआईएनटीएए के सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने कहा कि आलोकनाथ ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए सभी आरोपों से इनकार किया है। सुशांत ने कहा कि #मीटू मूवमेंट ने एक तरह से सभी को शॉक कर दिया है और हमारे सोचने के तरीके को झकझोर कर दिया है। उन्होंने कहा कि काम के बदले इस तरह के सेक्सुअल फेवर मांगने का मतलब है कि आप लोगों के लिए हमेशा के लिए दरवाजा बंद कर देते हो और ऐसे लोगों के टैलेंट की कोई कद्र नहीं करते हो। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया कि टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के समस्या के अलावा काम करने के घंटों, सेट पर काम करने के अमानवीय हालातों, कम पेमेंट किये जाने जैसे तमाम मसले हैं, जिसपर प्रोड्यूसर्स और ब्रॉडकास्टर्स को तुरंत ध्यान देना चाहिए। सुशांत ने कहा पीओएसएच से जुड़े लोग मिलकर लोगों की काउंसिलिंग कर सकेंगे। इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए वर्कशॉप बी कराई जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि यह कमिटी मजबूत होनी चाहिए कि अगर कोई यौन हिंसा का आरोपी पाया जाएगा तो बॉलीवुड में कोई उन्हें काम नहीं देगा। हम प्रोड्यूसर्स से बात करेंगे क्योंकि बॉलीवुड में वो सभी को काम देते हैं।