स्पोर्ट्स

बहुत अजीब तरीके से रन आउट हुए अजहर बोले- अब मेरा बेटा हमेशा चिढ़ाएगा

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे अबु धाबी टेस्ट मैच के तीसरे दिन अजहर अली के रन आउट ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर अजहर अली का जमकर मजाक उड़ाया गया. आलोचनाओं से परेशान पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली ने इस रन आउट के बाद बताया कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

अजहर अली ने कहा, ‘मैं और असद शफिक इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि गेंद बहुत लेट स्विंग कर रही है, अजहर ने बताया कि बॉउंड्री की तरफ शॉट लगाने के बाद मैंने और असद ने गेंद को नहीं देखा जिसकी वजह से इतनी बड़ी चूक हुई और फिर मैदान पर क्या हुआ सब जानते हैं.’

अजहर अली ने अपना दर्द बयान करते हुए यह भी कहा, ‘अब मेरा 10 साल का बेटा लंबे समय तक इस मजेदार रन आउट पर चर्चा करता रहेगा और मुझे चिढ़ाएगा. अब जब भी मैं क्रिकेट के बारे में उससे कुछ कहूंगा तो वह निश्चित रूप से इस घटना पर बात करेगा.’ बता दें कि अजहर अली के रन आउट के बाद उनका बेटा मैच देखने पहुंचा था.

अपने हैरतअंगेज रन आउट के बारे में विस्तार से बताते हुए अजहर अली ने कहा, ‘जब मैंने गेंदबाज (पीटर सिडल) की गेंद पर जिस तरह का शॉट खेला तो मुझे लगा कि वह गेंद बॉउंड्री पार कर गई. लेकिन इस तरह के रन आउट के बाद आपके पास कोई बहाना नहीं होता. ड्रेसिंग रूम में टीम के सभी साथी इस रन आउट को लेकर हैरान थे और मेरी टांग खींच रहे थे.’

अजहर ने कहा, ‘मैं इस तरह के रन आउट से बिलकुल खुश नहीं हूं और शुक्र है कि हमारे दूसरे बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा और हम सभी इस पर बाद में खूब हंसे थे.’ अजहर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बुरी खेल भावना थी और मैं इस बात की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं.’

आपको बता दें कि पाकिस्तान की दूसरी पारी का 53वां ओवर पीटर सिडल फेंक रहे थे. अजहर अली ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल की गेंद पर ऑफ साइड में शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े. गेंद सीधे बाउंड्री के पास चली गई. वहीं, पिच पर दोनों बल्लेबाज असद शफीक और अजहर अली ये सोचकर बात करने लगे कि गेंद बाउंड्री लाइन के पार जा चुकी है.

अजहर अली के रन आउट होने का यह तरीका काफी बचकाना रहा. अजहर अली गेंद को देखे बिना चौका समझकर नॉन स्ट्राइक पर खड़े शफीक के साथ बातचीत करने के लिए पिच के बीच में आकर रूक गए, दोनों बल्लेबाज बातों में मशगूल थे, वहीं गेंद थर्ड मैन की ओर बाउंड्री से कुछ गज पहले ही रूक गई. यही पर दोनों बल्लेबाजों से गलती हो गई और बाउंड्री लाइन के पास मिचेल स्टार्क ने गेंद को पकड़कर विकेटकीपर टीम पेन को फेंक दी. टीम पेन ने कोई गलती ना करते हुए थ्रो को पकड़कर स्टंप पर लगा दी. जिससे अजहर अली रन आउट हो गए.

Related Articles

Back to top button